14 साल की लड़की से छात्रावास में जन्मे नवजात की मौत, प्रिंसिपल समेत 4 निलंबित
topStories1hindi488803

14 साल की लड़की से छात्रावास में जन्मे नवजात की मौत, प्रिंसिपल समेत 4 निलंबित

लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे तथा उसके बच्चे को छात्रावास से बाहर कर दिया गया था तथा उसने पास में एक जंगल में शरण ली थी. 

14 साल की लड़की से छात्रावास में जन्मे नवजात की मौत, प्रिंसिपल समेत 4 निलंबित

फुलबनी: ओडिशा में कंधमाल जिले के एक आदिवासी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 14 वर्षीय एक किशोरी से जन्मे नवजात शिशु की मौत हो गयी. कक्षा आठ की इस छात्रा ने शनिवार रात को बच्चे को जन्म दिया था. ओडिशा सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधारानी दालेई और तीन सहायक अधीक्षकों को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया. पुलिस अपनी जांच के तहत विद्यालय के छह कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.  कंधमाल की जिला कल्याण अधिकारी चारूलता मलिक ने बताया कि किशोरी और नवजात को सबसे पहले जिले के बालीगुडा उपखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


लाइव टीवी

Trending news