कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला, बिक्री के लिए सरकार ने किया ये ऐलान
Advertisement
trendingNow11081598

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला, बिक्री के लिए सरकार ने किया ये ऐलान

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत डीसीजीआई ने घोषणा की है.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला, बिक्री के लिए सरकार ने किया ये ऐलान

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को लेकर आज गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. डीसीजीआई ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कोवैक्सीन और कविशील्ड वैक्सीन प्राइवेट क्लिनिक्स और अस्पताल खरीद सकेंगे. वैक्सीन की बिक्री मेडिकल स्टोर पर नहीं होगी. वैक्सीन की बिक्री को लेकर कुछ नियम भी तय किए गए हैं.

  1. कोवैक्सीन-कोविशील्ड को लेकर बड़ा फैसला
  2. प्राइवेट क्लिनिक और अस्पतालों में होगी बिक्री
  3. दवा नियामक ने नियमों के साथ दी मंजूरी

ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली: वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया, दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन भी खत्म; जानें क्या खुला और क्‍या रहेगा बंद

फैसले से घटेगा सरकार का बोझ

वैक्सीन को लेकर इस फैसले से सरकार को थोड़ी राहत मिल सकती है. कुछ लोगों ने इस फैसले को कोविड के खिलाफ जारी अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया है. निजी अस्पतालों और क्लिनिक्स तक वैक्सीन की पहुंच बढ़ने के बाद टीकाकरण अभियान से जुड़े सरकारी तंत्र और कर्मचारियों का बोझ जरूर घटेगा.

इस नियम में किया गया बदलाव

बता दें कि वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी डाटा डीसीजीआई को देना होता है. अब इस समय अवधि को बढ़ाकर 6 महीने कर दिया गया है. साथ ही, कोविन पर इसकी जानकारी भी देनी होगी.

ये भी पढ़ेंः अब एक ही नंबर से बनवा सकते हैं पूरे घर के PVC Aadhaar Card, जानें क्या करना होगा

अमेरिका-ब्रिटेन पहले ही दे चुके हैं वैक्सीन कंडीशनल मार्केट अप्रूवल

इससे पहले कोरोना वैक्सीन के लिए कंडीशनल मार्केट अप्रूवल अमेरिका और ब्रिटेन ने दिया था. अमेरिका में फाइजर और ब्रिटेन में एस्ट्रेजनेका को कंडीशनल मार्केट अप्रूवल पहले ही मिल चुका है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news