Bettiah News: बाल सुधार गृह के अधिकारी नरकटियागंज के समाजसेवी वर्मा प्रसाद से सम्पर्क किये और बच्चों का फोटो भेजा वर्मा प्रसाद ने दोनों बच्चों का फोटो उसकी मां सुनीता देवी के पास भेजा.
Trending Photos
Bettiah News: बेतिया में 7 साल बाद दो बच्चों घर वापसी हुई है. दोनों बच्चों का पहचान उनके आधार कार्ड के जरिए हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर करीब 7 साल पहले लापता हो गए थे. दरअसल, बेतिया के नरकटियागंज प्रकाशनगर से साल 2016 में दो नबालिग बच्चे गायब हुए थे दोनों बच्चे सात साल बाद लखनऊ के बाल सुधार गृह में मिले है. इस मामले में बच्चों की मां सुनीता देवी ने 22 जुलाई 2016 को शिकारपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें नामजद अभियुक्त अपने दयादिन (गोतिया ) मुन्नी देवी को बनाया था. घरेलू विवाद को कारण बता मुन्नी देवी पर आरोप लगाया था कि मेरी 12 वर्षीय पुत्री कौशकी कुमारी और सात वर्षीय पुत्र राजीव का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में मुन्नी देवी की गिरफ्तारी हुई और वह लगभग 6 महीने तक जेल रही, फिर बेल पर वह जेल से बाहर आई इस केस के आइओ वीरेंद्र सिंह को भी लाइन हाजिर होना पड़ा था
बताया जा रहा है की सात साल पहले बच्चे अपने दरवाज़े पर खेल रहें थे. इसी क्रम में वह गायब हो गए. यह बच्चे कैसे ट्रेन से लखनऊ पहुंच गए, बच्चों को यह याद नहीं है कि वह लखनऊ कैसे पहुंचे और वह खेलने-खेलते कैसे गायब हुए उन्हें याद नहीं है. इस बीच बच्ची कौशकी कुमारी का नौवें क्लास में दाखिला कराना था, जिसके लिए बच्ची का आधार कार्ड अनिवार्य हो गया. लखनऊ के बाल सुधार गृह के केयर टेकर आरती कुमारी बच्ची कौशकी कुमारी को लेकर आधार कार्ड बनवाने सेंटर पहुंची. आधार कार्ड सेंटर पर जब बच्ची फिंगर प्रिंट लिए गया तो यह पता चला की बच्ची का पहले से ही आधार कार्ड बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: 'ठाकुर का कुआं'...रावण का जिक्र! कोई बोला- बिहार की जनता देख रही हैं
बाल सुधार गृह के अधिकारीयों को इसकी जानकारी मिली तो वह काफ़ी खुश हुए बच्ची का स्थाई पता निकला गया. बाल सुधार गृह के अधिकारी नरकटियागंज के समाजसेवी वर्मा प्रसाद से सम्पर्क किये और बच्चों का फोटो भेजा वर्मा प्रसाद ने दोनों बच्चों का फोटो उसकी मां सुनीता देवी के पास भेजा. मां फोटो ले लखनऊ अपने बच्चों के पास पहुंची बच्चों शिनाख्त की फिर वंहा से नरकटियागंज वापस आई और शिकारपुर थाना में दोनों बच्चों को घर वापसी के लिए थाना में आवेदन दिया.
ये भी पढ़ें:पटना में पेशाब कांड, कटिहार में सूदखोरों का आतंक, ब्याज के लिए महिला का मर्डर
शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने केश के आइओ सुजीत दास के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लखनऊ भेजा. जंहा से 28 सितंबर को पुलिस टीम बच्ची कौशकी कुमारी को ले शिकारपुर आई है. बच्ची को उसकी मां को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया है. हालांकि अभी बच्चा राजीव घर नहीं आ सका है उसका अभी परीक्षा चल रहा है. परीक्षा खत्म होने पर उसकी भी घर वापसी हो जाएगी.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी