परिजनों ने जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़, सड़क पर लगाया जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1257387

परिजनों ने जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़, सड़क पर लगाया जाम


Patna: बिहार की राजधानी पटना से जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. बच्चे और मां की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार की राजधानी पटना से जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. बच्चे और मां की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. जिसके बाद लगातार हालात बिगड़ते गए और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ने पर पुलिस को भीड़ को लाठी चार्ज करना पड़ा. 
 
महिला और नवजात शिशु की हुई मौत
दरअसल, बुधवार रात को पटना में एक महिला और नवजात शिशु की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में गेटवेल हॉस्पिटल में एक 
गर्भवती महिला को मंगलवार को भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद डिलीवरी के दौरान महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी. डिलीवरी होते ही बच्चे की मौत हो गई और उसके बाद महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुई. हालत खराब होने के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके अलावा बेली रोड़ पर जाम लगा दिया. जिसके बाद रोड पर घंटों जाम लगा रहा. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

पुलिस ने किया लाठी चार्ज
इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन हालात बिगड़ता देखते पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान आसामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना के बाद काफी देर तक बेली रोड पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों काफी परेशान रहे. पुलिस पर पथराव के बाद कई थानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद हालातों पर काबू पाया गया. 

आसामाजिक तत्वों की पहचान कर होगी कार्रवाई
इस मामले के बार में पुलिस का कहना है कि परिजनों का इस बात का शक था कि गर्भवती महिला की किडनी निकाल कर उसका ऑपरेशन किया गया था. हालांकि पुलिस ने परिजनों के इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि सड़क को जाम कर हंगामा करने वाले और सरकारी काम में बाधा डालने वाले आसामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़िये: Bihar Weather : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, बंगाल की खाड़ी में बदलाव के जताए आसार

Trending news