आखिर कहां हैं तेजस्वी यादव, अब तक क्यों नहीं पहुंचे विधानसभा? सियासी फिजा में उठ रहे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2352778

आखिर कहां हैं तेजस्वी यादव, अब तक क्यों नहीं पहुंचे विधानसभा? सियासी फिजा में उठ रहे सवाल

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और सबकी निगाहें एक नेता को खोज रही हैं. वह नेता कोई और नहीं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव हैं. विधानसभा का सत्र चल रहा है और तेजस्वी यादव अभी तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे हैं. इस पर अब सत्ता पक्ष सवाल कर रहा है कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं?

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार (File Photo)

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कार्यवाही में भाग ले रहे हैं लेकिन, इस सत्र में अब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नजर नहीं आए. अब यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? सत्ता पक्ष अब इसे लेकर पूछ रहा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक पद है, ऐसे में उनका गायब होना लोकतंत्र के प्रति उनके विश्वास को दिखाता है.

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि राजद के 'युवराज' लापता हैं. राजद के विधायकों तक को पता नहीं है कि वे कहां हैं. मानसून सत्र की तिथि करीब 20 दिन पहले घोषित कर दी गयी थी, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष को इस सत्र से गायब होना उनकी लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक पद होता है. केवल ट्विटर पर अपनी बात रखकर वे अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहते हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा था कि विधानसभा का महत्वपूर्ण मानसून सत्र चल रहा है और 'युवराज' ही गायब हैं. इन्हें लोकतंत्र से प्रेम नहीं है. उन्हें यह सब कुछ विरासत में मिला है, लेकिन उसे भी वे नहीं संभाल पा रहे हैं. विधानसभा के इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल लाए गए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष नदारद रहे. इस संबंध में राजद का कोई नेता खुलकर जवाब नहीं दे रहा है. राजद के नेता हालांकि इतना जरूर कहते हैं कि गुरुवार को उनके लौटने की उम्मीद है.

राजद के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत व्यस्तता भी होती है, ऐसे में सवाल उठाया जाना समझ से परे है. प्रत्येक चीज पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. बता दें कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news