'का बा' के नए वर्जन से नेहा राठौर का नीतीश-तेजस्वी पर तंज- 'हिंसा के सुगबुगाहट बा, जंगलराज के आहट बा'
Advertisement
trendingNow11642426

'का बा' के नए वर्जन से नेहा राठौर का नीतीश-तेजस्वी पर तंज- 'हिंसा के सुगबुगाहट बा, जंगलराज के आहट बा'

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला करते हुए अपने गाने में कहा, 'चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा... बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में..., बिहार में का बा.'

'का बा' के नए वर्जन से नेहा राठौर का नीतीश-तेजस्वी पर तंज- 'हिंसा के सुगबुगाहट बा, जंगलराज के आहट बा'

'यूपी में का बा' गाकर सुर्खियों और विवादों में रही सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अब बिहार में हुई रामनवमी हिंसा पर तंज करते हुए का बा गाने का नया वर्जन निकाला है. इस गाने में नेहा सिंह बिहार में जंगलराज की आहट की बात कर रही हैं. गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का जिक्र है. साथ में जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर तंज किया गया है.

रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने गाने में कहा है कि 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा... का बा.. बिहार में का बा....चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा...'

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला करते हुए अपने गाने में कहा, 'चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा... बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में..., बिहार में का बा.'

लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से, कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा..., अरे 15 साल चच्चा रहलें, 15 साल पप्पा तबो न मिटल बेरोजगारी के ठप्पा..., का बा... बिहार में का बा...,  रंगदारी बा.. रंगबाजी बा, गाररी बा, मार बा...गरदा बा... बिहार में का बा?'

जी मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया कि पहले भी उन्होंने सत्ता से सवाल किया था और आज भी वो सत्ता से सवाल कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मिजाज बिलकुल भी नहीं बदला है. सरकारों से सवाल पूछना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है. इनकी आदत हो गई है कि सवाल करने पर ये लोग नोटिस भेज देते हैं, जेल भेज देते हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news