मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बांग्लादेश, म्यांमार के राष्ट्रपति, की पुष्टि
Advertisement
trendingNow1532287

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बांग्लादेश, म्यांमार के राष्ट्रपति, की पुष्टि

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, 'इन नेताओं ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की हैः मोहम्मद अब्दुल हामिद (बांग्लादेश के राष्ट्रपति), मैत्रिपाला सिरिसेना (श्रीलंका के राष्ट्रपति), एस जीनबेकोव (किरगिज गणराज्य के राष्ट्रपति), यू विन मिंट (म्यामांर के राष्ट्रपति).' 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामांर, किर्गिस्तान के राष्ट्रपतियों सहित कई अन्य देशों के गणमान्य लोगों ने नरेंद्र मोदी के गुरुवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल, मॉरीशस और भूटान के प्रधानमंत्रियों तथा थाईलैंड के विशेष दूत ने भी कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में भारत को सूचित किया है. मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिकल को-ऑपरेशन) नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, 'इन नेताओं ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की हैः मोहम्मद अब्दुल हामिद (बांग्लादेश के राष्ट्रपति), मैत्रिपाला सिरिसेना (श्रीलंका के राष्ट्रपति), एस जीनबेकोव (किरगिज गणराज्य के राष्ट्रपति), यू विन मिंट (म्यामांर के राष्ट्रपति).' 

 

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एवं भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक ने भी मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने की पुष्टि की है. मंत्रालय ने कहा, 'हमें नई दिल्ली में समारोह में इन गणमान्य लोगों की उपस्थिति से खुशी होगी. हम द्विपक्षीय संवाद सहित संबंधित घटनाक्रमों के बारे में आपको अवगत कराएंगे.'

Trending news