पणजी विधानसभा से मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट देने पर बीजेपी ने साधी चुप्पी
Advertisement
trendingNow1515255

पणजी विधानसभा से मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट देने पर बीजेपी ने साधी चुप्पी

भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता दामोदर नाइक ने बताया, ‘‘भाजपा पणजी उपचुनाव की तैयारी कर रही है और प्रत्याशी का चयन शीघ्र किया जाएगा.’’ 

पणजी विधानसभा से मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट देने पर बीजेपी ने साधी चुप्पी

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के गत महीने हुए निधन से रिक्त हुई पणजी विधानसभा सीट पर 19 मई को प्रस्तावित उपचुनाव में उनके पुत्र उत्पल पार्रिकर को सत्तारूढ़ भाजपा से टिकट मिलने की प्रबल संभावनाओं के बीच पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा इस सीट के लिए ‘‘कुछ नामों’’ पर चर्चा की गई है.

भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता दामोदर नाइक ने बताया, ‘‘भाजपा पणजी उपचुनाव की तैयारी कर रही है और प्रत्याशी का चयन शीघ्र किया जाएगा.’’ 

उन्होंने कहा कि संभावित प्रत्याशियों की तालिका तैयार कर ली गई है और अंतिम नाम पर मोहर पार्टी की चयन समिति एवं संसदीय बोर्ड लगायेगा. 

उत्पल पार्रिकर के नाम को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कुछ नामों पर चर्चा हुई है और जल्द ही इसके बारे में बता दिया जायेगा. 

उत्पल (38) अमेरिका से परास्नातक और पेशे से व्यापारी हैं. वह इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. मनोहर पार्रिकर का 17 मार्च को निधन हो गया था. 

Trending news