जम्मू कश्मीर: कड़ाके ठंड से लोग परेशान, रातें काटनी हुई मुश्किल
लगभग पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. स्थानीय निवासी मोहम्मद यूनिस ने कहा, 'दिन में तापमान ठीक रहता है, मगर शाम के बाद ठंड को सहना मुश्किल होता है. लगातार तापमान शून्य से नीचे जा रहे हैं.'
Trending Photos
)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. इस वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रात का तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. श्रीनगर में मंगलवार को इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन और दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रह सकता है.