जम्मू कश्मीर: कड़ाके ठंड से लोग परेशान, रातें काटनी हुई मुश्किल
topStories1hindi615489

जम्मू कश्मीर: कड़ाके ठंड से लोग परेशान, रातें काटनी हुई मुश्किल

लगभग पूरे कश्मीर में ​न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. स्थानीय निवासी ​मोहम्मद यूनिस ने कहा, 'दिन में​ तापमान ठीक रहता है, मगर शाम​ के बाद ठंड को सहना मुश्किल होता है. लगातार तापमान शून्य से नीचे जा रहे हैं.'

जम्मू कश्मीर: कड़ाके ठंड से लोग परेशान, रातें काटनी हुई मुश्किल

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. इस वजह से जन-​जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है​. रात का तापमान लगातार शून्य से नीचे ​दर्ज किए जा रहे हैं. श्रीनगर में मंगलवार को इस ​मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. ​मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन और दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रह सकता है.


लाइव टीवी

Trending news