Live: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए केस सामने आए, 12 की मौत
Advertisement

Live: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए केस सामने आए, 12 की मौत

तबलीगी जमात के 400 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

आज सुबह राजस्थान में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 151 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि तबलीगी जमात के कारण केसों में बढ़ोतरी हुई है. तबलीगी जमात के 400 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा तमिलनाडु के 173 मामले हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्‍होंने कहा कि आस्‍था को बचाने के लिए कोरोना को हराना होगा. सभी राज्‍यों ने कोरोना के खिलाफ जंग में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. 

  1.  देश भर में तबलीगी जमात के 7 हजार 831 कार्यकर्ताओं की पहचान हुई. 
  2. सभी मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के प्रोग्राम में हुए थे शामिल.
  3.  इंदौर में स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर पथराव.

LIVE UPDATES 

राजस्थान में 11 अन्य लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 131 हो गई है जिसमें दिल्ली तबलीगी जमात के 14 लोग और दो इटली के लोग शामिल हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82 तक पहुंच गई है.

हरियाणा के अंबाला के एक 67 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़ में निधन हो गया.

- महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 3 नए मामले. इनमें से 2 मरीज पुणे और एक बुलढाणा से हैं. 

- आज सुबह राजस्थान में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए. रामगंज से 7, जोधपुर से एक और झुंझुनूं से एक मामला सामने आया. 

- मुंबई के धारावी झुग्गी-झोपड़ी तक पहुंचा कोरोना वायरस. यहां 56 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 335 हुए.

- केरल में 241, तमिलनाडु में 234 और कर्नाटक में 110 लोग संक्रमित कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

- देश भर में तबलीगी जमात के 7 हजार 831 कार्यकर्ताओं की पहचान हुई. सभी मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के प्रोग्राम में हुए थे शामिल.

- यूपी के मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव.

- इंदौर में स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर पथराव. बिहार के मधुबनी में भी पुलिस पर भीड़ का हमला.

- अमेरिका में कोरोना ने मचाया तांडव. यहां एक दिन में रिकॉर्ड 884 लोगों की मौत. दुनियाभर में अब तक 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत.

LIVE TV

Trending news