जहाजों में लगी घातक आग, सूचना के बाद रूस से संपर्क में भारत
Advertisement
trendingNow1491524

जहाजों में लगी घातक आग, सूचना के बाद रूस से संपर्क में भारत

सोमवार को हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अब भी लापता हैं और 12 लोगों को बचा लिया गया है.

भारतीय दूतावास रूसी एजेंसियों से लगातार संपर्क में बना हुआ है. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः  केर्च जलडमरूमध्य के पास काला सागर में दो मालवाहक जहाजों में लगी भीषण आग में कुछ भारतीयों के प्रभावित होने की खबरों के बाद भारत रूस के साथ संपर्क में बना हुआ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि बचाव अभियानों की निगरानी कर रही रूसी समुद्री एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया तथा नौ अब भी लापता हैं. 

कांगो में तय जगह पर नहीं उतर पाया विमान, हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, 38 लोग घायल

रूसी संवाद समिति तास ने खबर दी कि तंजानिया के ध्वज लगे हुए दो मालवाहक जहाजों में चालक दल के कुल 32 लोग मौजूद थे और वे भारत एवं तुर्की से थे. कुमार ने बताया कि घटना में प्रभावित हुए भारतीय नागरिकों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने और जरूरी सहायता पहुंचाने के लिए रूस में भारतीय दूतावास रूसी एजेंसियों से लगातार संपर्क में बना हुआ है.

Air India देशभर में अपनी 70 से ज्यादा संपत्तियों को बेचेगी, जुटाए जाएंगे 700 करोड़

उन्होंने बताया, “हमें सूचना मिली है कि 21 जनवरी को केर्च जलडमरूमध्य से गुजरते हुए एक जहाज में विस्फोट होने के बाद दो जहाजों में आग लग गई थी.” तास ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक यह आग तब लगी जब एक जहाज से ईंधन निकाल कर दूसरे जहाज में डाला जा रहा था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news