जहाजों में लगी घातक आग, सूचना के बाद रूस से संपर्क में भारत
सोमवार को हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अब भी लापता हैं और 12 लोगों को बचा लिया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः केर्च जलडमरूमध्य के पास काला सागर में दो मालवाहक जहाजों में लगी भीषण आग में कुछ भारतीयों के प्रभावित होने की खबरों के बाद भारत रूस के साथ संपर्क में बना हुआ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि बचाव अभियानों की निगरानी कर रही रूसी समुद्री एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया तथा नौ अब भी लापता हैं.