लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में AAP उम्मीदवार का हलफनामा पाया गया 'अधूरा'
Advertisement
trendingNow1517771

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में AAP उम्मीदवार का हलफनामा पाया गया 'अधूरा'

बलबीर सिंह जाखड़ के हलफनामे को पश्चिमी जिले के जिला चुनाव अधिकारी ने अधूरा पाया है. उन्होंने कहा कि इसमें बकाया सरकारी करों संबंधी पंक्ति गायब है.

चुनाव आयोग के कार्यालय में आप नेताओं के साथ बलबीर सिंह जाखड़ (पीली शर्ट में) (फोटो साभार - @AamAadmiParty)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के हलफनामे को गुरुवार को जिला चुनाव अधिकारी ने अधूरा पाया है. पहली बार चुनाव लड़ रहे जाखड़ उन 36 उम्मीदवारों में से एक है जिन्होंने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है. उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति 3.28 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है. 

हलफनामे के अनुसार, पेशे से वकील झाखड़ ने बीते साल आयकर रिटर्न में अपनी कमाई 9,78,458 रुपये बताई थी जबकि उसी समयावधि के दौरान उनकी सरकारी कर्मचारी पत्नी अंजू झाखड़ की आमदनी 15,23,293 रुपये थी. 

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी करने वाले जाखड़ पर 41,61,197.85 देनदारी है, जिसमें उनका कार लोन और निजी संस्थाओं और व्यक्तियों से लिया ऋण शामिल है. हालांकि उनके हलफनामे को पश्चिमी जिले के जिला चुनाव अधिकारी ने अधूरा पाया है. उन्होंने कहा कि इसमें बकाया सरकारी करों संबंधी पंक्ति गायब है.

क्या बोले जाखड़?
जाखड़ ने कहा, 'हमने चुनावी हलफनामे का प्रारूप चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया है. सरकार के कर बकाया वाले कॉलम और पंक्ति के अनुक्रम में कुछ समस्या है. मैं 22 अप्रैल को संशोधित हलफनामा दाखिल करूंगा.' 

Trending news