एयरपोर्ट पर लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1485691

एयरपोर्ट पर लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप, गिरफ्तार

सीमा शुल्क की तरफ से जारी बयान के अनुसार, यात्री से गहन पूछताछ और उसके सामान की तलाशी के बाद 33,347 अमेरिकी डॉलर (23.25 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद की गई. विदेशी मुद्रा जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डा पर एक व्यक्ति को 23.25 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा की कथित तस्करी की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार (04 जनवरी) को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबबिक, यात्री गुरुवार को बैंकॉक होते हुए नॉम पेन्ह (कंबोडिया) जाना था. संदेह होने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ की और सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया.

सीमा शुल्क की तरफ से जारी बयान के अनुसार, यात्री से गहन पूछताछ और उसके सामान की तलाशी के बाद 33,347 अमेरिकी डॉलर (23.25 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद की गई. विदेशी मुद्रा जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 37 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मस्कट के रास्ते रियाद से यहां पहुंचे, दोनों लोगों को सुबह रोका गया. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्तिगत और सामान की तलाशी लेने पर सोना बरामद किया गया. 

बरामद सोने का वजन 1.2 किलोग्राम है. इसका मूल्य 37.68 लाख रुपये आंका गया था. उन्होंने बताया कि छड़ के रूप में मिले सोने को मिक्सर के मोटर में छिपा कर रखा गया था. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Trending news