एयरपोर्ट पर लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप, गिरफ्तार
topStories1hindi485691

एयरपोर्ट पर लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप, गिरफ्तार

सीमा शुल्क की तरफ से जारी बयान के अनुसार, यात्री से गहन पूछताछ और उसके सामान की तलाशी के बाद 33,347 अमेरिकी डॉलर (23.25 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद की गई. विदेशी मुद्रा जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

एयरपोर्ट पर लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप, गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डा पर एक व्यक्ति को 23.25 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा की कथित तस्करी की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार (04 जनवरी) को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबबिक, यात्री गुरुवार को बैंकॉक होते हुए नॉम पेन्ह (कंबोडिया) जाना था. संदेह होने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ की और सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news