पुलवामा आतंकी हमला देश पर हमला, PAK को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा,'पुलवामा हमला एक कायराना कृत्य है. यह हमला मानवता के खिलाफ है.
Trending Photos

गोहाना (हरियाणा): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पुलवामा आतंकवादी हमले को देश पर एक हमला करार दिया और कहा कि यह समय पाकिस्तान कड़ा जवाब देने का है. केजरीवाल यहां पर सीआरपीएफ के उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आये थे जो गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे.
केजरीवाल ने कहा,'पुलवामा हमला एक कायराना कृत्य है. यह हमला मानवता के खिलाफ है. पाकिस्तान की आदत छद्म तरीके से ऐसे कृत्यों को अंजाम देने की है. यद्यपि दुश्मन का मुकाबला छद्म तरीके से करना हमारे खून में नहीं है क्योंकि हम दुश्मन से सीधे मुकाबला करते हैं.' उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान को एक मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
'पूरा देश केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों के साथ है'
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा,'पाकिस्तान सोचता है कि वह ऐसे हमले कर सकता है और कुछ नहीं होगा. यद्यपि इस बार उन्हें एक कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'यह देश पर एक हमला है, हम चुप नहीं बैठ सकते. इस समय पूरा देश केंद्र की हमारी सरकार, प्रधानमंत्री और सुरक्षा बलों के साथ है.'
उन्होंने कहा, 'इस मंच से हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि पूरा देश आपको समर्थन देगा. इस समय कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम सब एकजुट हैं. पाकिस्तान को यह जानना चाहिए कि हम उसे भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि एक शहीद जवान की मां कैंसर से पीड़ित हैं और कुछ सैनिकों को उनके बच्चों की देखभाल करनी थी. केजरीवाल ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नहीं तो यह उनके परिवारों और देश से विश्वासघात होगा.
More Stories