जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए : केजरीवाल
Advertisement
trendingNow1487980

जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें बवाना के दौरे में बताया गया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने दो साल से इलाके में एक गोशाला को फंड जारी नहीं किया है.

विकास मंत्री गोपाल राय के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिम जिले में बवाना में दिल्ली सरकार तथा नगर निगम के वित्त पोषित ‘श्री कृष्ण गोशाला’ का दौरा किया.  (फोटा साभार फेसबुक : @AamAadmiParty)

नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं उन्हें उनके लिए चारा भी उपलब्ध कराना चाहिए.  उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें बवाना के दौरे में बताया गया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने दो साल से इलाके में एक गोशाला को फंड जारी नहीं किया है.

विकास मंत्री गोपाल राय के साथ मुख्यमंत्री ने उत्तर पश्चिम जिले में बवाना में दिल्ली सरकार तथा नगर निगम के वित्त पोषित ‘श्री कृष्ण गोशाला’ का दौरा किया. बता दें श्री कृष्ण गोशाला 36 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है. इसमें 7,740 मवेशी रखे जाने की क्षमता है और वहां 7,552 मवेशी हैं. 

आप गाय के नाम पर वोट नहीं मांगती
गोशाला के दौरे के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि आम आदमी पार्टी गाय के नाम पर वोट नहीं मांगती. गोशाला के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीजेपी शासित एमसीडी ने दो वर्षों से अपने हिस्से के फंड जारी नहीं किए हैं. इसकी वजह से उन्हें दिक्कतें आ रही हैं.

केजरीवाल का दावा दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से की निधि जारी की
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने गोशाला को अपने हिस्से की निधि जारी कर दी है लेकिन एमसीडी ने अभी तक अपना हिस्सा नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए.'  

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर पत्रकारों से कहा, 'उन्हें गायों के नाम पर वोट मिलते हैं लेकिन वे गायों को चारा देने से इनकार करते हैं जो सही नहीं है. गायों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.' 

उन्होंने कहा कि मंत्री गोपाल राय और आप सरकार ने हाल ही में पक्षियों और पशुओं के लिए एक नीति पेश की है. घुम्मन हेड़ा इलाके में एक गोशाला का 'आधुनिकीकरण' किया जाएगा.  

(इनपुट - भाषा)

Trending news