जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए : केजरीवाल
topStories1hindi487980

जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें बवाना के दौरे में बताया गया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने दो साल से इलाके में एक गोशाला को फंड जारी नहीं किया है.

जो गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें गायों को चारा भी देना चाहिए : केजरीवाल

नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं उन्हें उनके लिए चारा भी उपलब्ध कराना चाहिए.  उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें बवाना के दौरे में बताया गया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने दो साल से इलाके में एक गोशाला को फंड जारी नहीं किया है.


लाइव टीवी

Trending news