दिल्ली में कोहरे से 22 सालों में सर्वाधिक राहत वाला महीना रहा दिसंबर 2018 : मौसम विभाग
topStories1hindi484725

दिल्ली में कोहरे से 22 सालों में सर्वाधिक राहत वाला महीना रहा दिसंबर 2018 : मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार पालम स्थित इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर कोहरे के आंकड़ों के मुताबिक बीते दिसंबर में दृश्यता का औसत स्तर लगभग 1000 मीटर दर्ज किया गया. 

दिल्ली में कोहरे से 22 सालों में सर्वाधिक राहत वाला महीना रहा दिसंबर 2018 : मौसम विभाग

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर 2018 पिछले 50 साल के दौरान दिल्ली में तीसरा सबसे सर्द महीना रहा, साथ ही पिछले सालों में कोहरे के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी के लिये दिसंबर सबसे राहत वाला महीना साबित हुआ. 


लाइव टीवी

Trending news