714 बिस्तरों वाले जीबी पंत अस्पताल में दिल्लीवासियों को विशेष उपचार की स्थिति में 50 फीसदी के आरक्षण का लाभ दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए जीबी पंत अस्पताल के आधे बिस्तरों को दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित किया है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विशेष उपचार की स्थिति में मरीज को दिल्ली का वासी होने के साथ किसी अन्य हॉस्पिटल द्वारा भेजा हुआ होना चाहिए.
#Delhi Government reserves 50% beds for Delhiites at GB Pant Hospital pic.twitter.com/jr2YbhsBgs
— ANI (@ANI) 15 दिसंबर 2017
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक आदेश के मुताबिक, मध्य दिल्ली स्थित जीबी पंत हॉस्पिटल के आधे बिस्तर पहले से तय सर्जरी और स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए रिजर्व होंगे. सरकार की वज्ञप्ति में बताया गया है कि यह फायदा दिल्ली के उन लोगों को मिलेगा जिन्हें दिल्ली के ही किसी अन्य सरकारी हॉस्पिटल ने इलाज या सर्जरी के लिए पंत में रेफर किया है. सरकार ने बताया कि 714 बिस्तर वाले पंत हॉस्पिटल में हर साल करीब 3 लाख मरीजों का इलाज होता है.