जामिया हिंसा मामले की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने की खारिज
याचिक में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जामिया हिंसा (Jamia violence) से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से सोमवार को मना कर दिया है. याचिका में जामिया हिंसा मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई थी. याचिक में दोषी पुलिसकर्मियों (police) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
बता दें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच रविवार को हुई हिंसक झड़प में कई छात्र और पुलिसकर्मी भी घायल हुई थे. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को बरी कर दिया है.
वहीं दिल्ली मेट्रो के उन स्टेशनों के गेट खोल दिए गए हैं जिनको कल शाम बंद कर दिया गया था. दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कालोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का फैसला कल शाम दिल्ली सरकार ने लिया था. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.
More Stories