दिल्लीः बाजारों में बैंड बजाकर साफ कर दिए 151 मोबाइल, ऐसे हुआ पर्दाफाश
topStories1hindi486221

दिल्लीः बाजारों में बैंड बजाकर साफ कर दिए 151 मोबाइल, ऐसे हुआ पर्दाफाश

चोरी करने वाला गिरोह भीड़ भाड़ वाले बाजार में बैंड बजाकर एंटरटेनमेंट के बहाने लोगों के बैग और पॉकेट से महंगे मोबाइल साफ कर देता था

दिल्लीः बाजारों में बैंड बजाकर साफ कर दिए 151 मोबाइल, ऐसे हुआ पर्दाफाश

अभिषेक नयन, नई दिल्लीः दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक के हौज खास थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भीड़ भाड़ वाले बाजार में बैंड बजाकर एंटरटेनमेंट के बहाने लोगों के बैग और पॉकेट से महंगे मोबाइल साफ कर देता था. पुलिस ने अब तक गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है और इस बात की जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों से डेढ़ सौ से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news