दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से मिली राहत, बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Advertisement
trendingNow1541495

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से मिली राहत, बारिश से मौसम हुआ सुहाना

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश होने का अनुमान है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश मंगलवार को दिल्लीवालों के लिए ठंडक भरी सुबह लेकर आई. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीती रात दिल्ली में और आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली थी. आज उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है. ऐसा बताया जा रहा है कि बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा. 

वहीं आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. लेकिन बिहार और विदर्भ के क्षेत्रों में गंभीर भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. नीचे दिए मैप के ज़रिए देखा जा सकता है किन इलाकों में बारिश होगी और बिहार में लाल रंग से हीट वेव कंडीशन दिखाई गई है.

fallback

राजधानी दिल्ली में सोमवार रात का नजारा कुछ इस तरह का दिखाई दिया.

Trending news