दिल्लीः अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण महिला की मौत, परिजनों ने लगाया रेप का आरोप
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका बलात्कार किया गया है. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला के गिरने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ बलात्कार हुआ था, जिसके कारण तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली.