दिल्ली मैंगो फेस्टिवल में चल रहा ऑफर, 100 रुपये है दाम-चाहे जितना खाओ आम
topStories1hindi549338

दिल्ली मैंगो फेस्टिवल में चल रहा ऑफर, 100 रुपये है दाम-चाहे जितना खाओ आम

वर्ल्ड कप फीवर को देखते हुए आम के इस त्योहार में विराट का भी ज़िक्र है. क्रिकेट फैंस को लुभाने के लिए एक आम के प्रकार का नाम विराट के नाम पर भी रखा गया है.

दिल्ली मैंगो फेस्टिवल में चल रहा ऑफर, 100 रुपये है दाम-चाहे जितना खाओ आम

नई दिल्ली: दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी मैंगो फ़ेस्टिवल शुरू हो चुका है. देशभर से अलग-अलग क़िस्मों के आम की प्रदर्शनी यहां लगाई गई है. लेकिन एक स्टॉल जिसने सबकी नज़रें अपनी तरफ़ खींच लीं वो था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम का आम. 


लाइव टीवी

Trending news