दिल्लीः ESI अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
पंजाबी बाग और राजा गार्डन के बीच वाली रिंग रोड पर स्थित इस अस्पताल को खाली करा लिया है.
Trending Photos

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. कभी होटल में, कभी बिल्डिंग में तो कभी अस्पताल में आग लगने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही हैं. इस तरह के ज़्यादातर हादसों में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही रहते हैं और ऐसा देखने में भी आया है कि हादसों वाली जगहों पर फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं मिले. शुक्रवार सुबह भी दिल्ली के बसई दारापुर के ईएसआई अस्पताल के ऑपेरशन थिएटर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कोई मरीज हताहत नहीं हुआ और समय रहते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया सुबह तक़रीबन 9 बजकर 12 मिनट पर हमें कॉल मिली कि बसई दारापुर के ईएसआई अस्पताल में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और देखा की आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर में लगी है.
दमकल विभाग ने आनन-फानन में 6 गाड़ियों को मौके पर बुला लिया और हॉस्पिटल को खाली करवाया गया. फायर ब्रिगेड ने इस दौरान 6 मरीजों को भी रेस्क्यू किया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन ऑपरेशन थिएटर में में लगी मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है.