कारगिल विजय दिवस के सेमिनार में बोले सेना प्रमुख, 'भविष्‍य के युद्ध और घातक होंगे, हमें तैयार रहना होगा'
topStories1hindi551479

कारगिल विजय दिवस के सेमिनार में बोले सेना प्रमुख, 'भविष्‍य के युद्ध और घातक होंगे, हमें तैयार रहना होगा'

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि मैं उन सभी जवानों को शुक्रिया अदा करता हूं जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं.

कारगिल विजय दिवस के सेमिनार में बोले सेना प्रमुख, 'भविष्‍य के युद्ध और घातक होंगे, हमें तैयार रहना होगा'

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के इस साल 20 साल पूरे हो रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी 26 जुलाई को देश कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा. इसी क्रम में दिल्‍ली में शनिवार को एक सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि मैं उन सभी जवानों को शुक्रिया अदा करता हूं जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. मैं उनके परिवार का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जो उनका सपोर्ट बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं. उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य के युद्ध और भी घातक और अप्रत्‍याशित होंगे.


लाइव टीवी

Trending news