गुरुग्रामः सेंटा क्लॉज बनकर आए चोरों ने तोड़े 10 दुकानों के शटर, लाखों का सामान किया साफ
गुरुग्राम के खांडसा रोड पर डी.ए.वी स्कूल मार्केट में आज अल सुबह सेंटा क्लॉज का नकाब ओढ़े 2 बदमाशो ने 10 दुकानों का शटर उखाड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर डाला.
Trending Photos
)
गुरुग्रामः 25 दिसम्बर यानी क्रिसमिस पर आपने सेंटा क्लॉज को बच्चों को गिफ्ट देने के बारे में अक्सर सुना होगा, लेकिन यही सेंटा क्लोज का नकाब अगर चोरों के लिए अपने चेहरे को छुपाने का जरिया बन जाए तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, गुरुग्राम के खांडसा रोड पर डी.ए.वी स्कूल मार्केट में आज अल सुबह सेंटा क्लॉज का नकाब ओढ़े 2 बदमाशो ने 10 दुकानों का शटर उखाड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर डाला. वारदात का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार सुबह अपनी शॉप पर पहुंचे. हालांकि, शातिर चोर सीसीटीवी में कैद जरूर हुए हैं, लेकिन सेंटा क्लॉज के इस नकाब के चलते इनकी पहचान गुरुग्राम पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है.