केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बोले- केजरीवाल को दिल्ली की जनता के कल्याण में जरा भी दिलचस्पी नहीं
हर्षवर्धन ने केजरीवाल को दूसरा पत्र लिखा है. दरअसल, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव का एक नया मुद्दा बन गया है.
Trending Photos

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे को शनिवार को खारिज कर दिया कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना केन्द्र की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना से 10 गुनी बड़ी और व्यापक है. केंद्रीय मंत्री कहा कि इससे यह भी जाहिर होता है कि दिल्ली की जनता के कल्याण में मुख्यमंत्री को जरा भी दिलचस्पी नहीं है.
हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दूसरा पत्र लिखा है. दरअसल, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव का एक नया मुद्दा बन गया है. मुख्यमंत्री ने इस योजना को शहर में लागू करने से इनकार कर दिया है.
इस मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री के पत्र लिखने के बाद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार ने नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा लागू की है, इसलिए केन्द्र की योजना लागू करने की जरूरत नहीं है.
इस पर हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए कहा कि आप सरकार की सभी ‘फैंसी योजनाएं जिसमें ‘यूनीवर्सल कवरेज हेल्थ स्कीम’ भी शामिल है, अभी भी ड्रॉइंग बोर्ड पर पड़ी हुई हैं और यह साढ़े चार साल बाद भी लागू किए जाने के इंतजार में हैं.
उन्होंने कहा,‘...केजरीवाल जी मुख्यमंत्री के तौर पर आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपने एक के बाद एक ऐसी अजीब योजनाएं ला कर लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया है, जो कभी शुरू ही नहीं होंगी.’
वर्धन ने अपने पत्र में लिखा,‘आपके मोहल्ला क्लीनिक बेहद फ्लॉप साबित हुए और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज की देखभाल का जो हाल है, वह हम सब देख ही रहे हैं.’ अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आयोग्य योजना के कई फायदे भी गिनाए हैं.
More Stories