गृहमंत्री अमित शाह की छात्रों से अपील, 'आप नागरिकता कानून का अभ्यास कीजिए, तब सच्चाई समझेंगे'
Advertisement
trendingNow1610960

गृहमंत्री अमित शाह की छात्रों से अपील, 'आप नागरिकता कानून का अभ्यास कीजिए, तब सच्चाई समझेंगे'

अमित शाह ने कहा है, 'नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छिनने का काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह गरीब, दुखियारे को नागरिकता देने काम करेगा.' 

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून को ठी से पढ़ने की सलाह दी है.

रांची/नई दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि यह सब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मिलकर करवा रही है. अमित शाह ने कहा है, 'नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छिनने का काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह गरीब, दुखियारे को नागरिकता देने काम करेगा.' 

उन्होंने कहा, 'मैं विद्यार्थियों से भी अपील करता हूं कि आप नागरिकता कानून का अभ्यास कीजिए, तब आप समझ पाएंगे कि इसमें नागरिकता छिनने को कोई प्रावधान नहीं है. ये कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आपको गुमराह कर रहे हैं. ये लोग देश के अंदर हिंसा का वातावरण पैदा कर रहे हैं. मैं कांग्रेस, आप और टीएमएसी से भी कहना चाहता हूं कृपया आप भी इस रास्ते से वापस आ जाइए इससे किसी का भी भला नहीं हो सका है. साथ ही युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप अभ्यास कीजिए तब समझ पाएंगे कि इसमें नागरिकता छिनने का कोई प्रावधान नहीं है.'

राहुल इतालवी चश्मा पहन रहे हैं : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'इतालवी चश्मा' पहन रहे हैं. अमित शाह ने झारखंड के पाकुड़ में एक रैली में कहा, 'राहुल बाबा और हेमंत (सोरेन) का कहना है कि अनुच्छेद 370 और कश्मीर के बारे में क्यों बात करते हैं. राहुल बाबा, आप समझ नहीं रहे क्योंकि आप इतालवी चश्मा पहन रहे हैं. झारखंड के हजारों युवा सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना में कश्मीर के लिए अपना जीवन कुर्बान कर रहे हैं.' गृहमंत्री ने कहा, 'पूरा देश चाहता है कि कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा बने.'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. कश्मीर अब भारत का ताज है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस व जेएमएम का कहना है कि झारखंड को देश की सुरक्षा से क्या करना है. मुझे बताएं कि क्या झारखंड के लोगों को देश की सुरक्षा की चिंता है या नहीं?'

उन्होंने कहा, 'संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के 10 साल के शासन में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ होती थी और सेना के जवानों के सिर काटे जाते थे. जब मोदी प्रधानमंत्री हुए उन्होंने (पाकिस्तान) उरी व पुलवामा में ऐसा किया. वे भूल गए कि यह मौनी बाबा की सरकार नहीं है, बल्कि 56 इंच की मोदी सरकार है. भारत ने एक सर्जिकल एयर स्ट्राइक किया और आतंकवादियों को तबाह कर दिया.'

शाह ने कहा, 'मुझे बताएं राहुल व हेमंत की सरकार क्या देश की सुरक्षा कर सकती है. भारत मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट करें.' उन्होंने राम जन्मभूमि के मुद्दे को लंबित रखने के लिए कांग्रेस की निंदा की.

शाह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है और चार महीने में भव्य राम मंदिर बनेगा. कांग्रेस पार्टी न तो देश को विकसित कर सकी और न ही रक्षा कर सकी. अगर आप देश को सुरक्षित नहीं रख सकते या जनादेश का सम्मान नहीं कर सकते तो लोग आपको सत्ता में क्यों लाएंगे.'

ये भी देखें-:

Trending news