रामलीला मैदान में PM मोदी ने कहा, ' संतोष है, 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का मुझे मौका मिला'
बीजेपी इस रैली में दिल्ली प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.
Trending Photos

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले पर आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली का आयोजन किया गया. दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए यह रैली आयोजित की गई थी.
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, 'मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है.' जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है तो उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं. आपके उत्साह में देख रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा, 'इतने कम समय में तकनीक की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है. इतना ही नहीं 1200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं.
माना जा रहा है कि 'धन्यवाद पीएम मोदी रैली' के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए बिगुल फूंक दिया है..
एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को,
सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को
: श्री @ManojTiwariMP, प्रदेश अध्यक्ष#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/G4x6FUJeqN
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2019
More Stories