अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को PM मोदी ने दी है बड़ी सौगात: दिनेश प्रताप सिंह
अक्षरधाम मेट्रो के पास गणेश नगर समुदाय भवन से शुरू होकर 150 बाइक और 100 ऑटो की यह रैली पांडव नगर, नेहरू इन्क्लेव, स्कूल ब्लॉक, विजय चौक, शकरपुर मार्किट, लक्ष्मीनगर, किशनकुंज, ललिता पार्क, मदर डेयरी, साउथ गणेश नगर, ऊर्जा विहार, और मंडावली होते हुए फिर सब्जी मंडी पहुंची.
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने नेतृत्व में लक्ष्मीनगर विधानसभा में बाइक और ऑटो रैली निकाली गई. अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक़ देने के मोदी सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए निकाली गई इस रैली में हजारों की संख्या में लोग जुटे.
अक्षरधाम मेट्रो के पास गणेश नगर समुदाय भवन से शुरू होकर 150 बाइक और 100 ऑटो की यह रैली पांडव नगर, नेहरू इन्क्लेव, स्कूल ब्लॉक, विजय चौक, शकरपुर मार्किट, लक्ष्मीनगर, किशनकुंज, ललिता पार्क, मदर डेयरी, साउथ गणेश नगर, ऊर्जा विहार, और मंडावली होते हुए फिर सब्जी मंडी पहुंची.
ये सभी अनाधिकृत कॉलोनियों के वो लोग थे, जिन्हें उनके घरों का मालिकाना हक मिलने जा रहा है. इन सभी ने दिनेश प्रताप सिंह की आवाज़ में आवाज़ मिलाई और प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद किया. इस रैली में दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जो काम आज तक की किसी सरकार ने नहीं किया, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है. दिल्ली की जनता का दुख दर्द दूर करने के लिए प्रधानमंत्री का जितना भी धन्यवाद किया जाए कम होगा. इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह ने 22 दिसम्बर की रैली के लिए भी लोगों को रामलीला मैदान में आमंत्रित किया.
उन्होंने यह भी कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित ने धोखा दिया, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने 40 लाख लोगों के सपनों को पूरा कर दिखाया है.
More Stories