Delhi Coaching Centre News: ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Rau Coaching Centre Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई. तीनों एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही अवैध लाइब्रेरी में फंस गए थे. पुलिस ने कोचिंग के सीईओ और कोऑर्डिनेटर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच और लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जो कोचिंग के सामने से एसयूवी लेकर गुजरा था.
27 जुलाई को लबालब सड़क पर थोड़ा तेज रफ्तार में कार निकालने से मजबूत लहर उठी और कोचिंग के बेसमेंट का गेट टूट गया. पानी बड़ी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा. बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी.
देखें वह वीडियो: कार गुजरी और लहर से टूट गया बेसमेंट का गेट, दिल्ली के कोचिंग सेंटर का खौफनाक वीडियो
#WATCH | Delhi | Vehicle which hit the gate of the coaching centre in Old Rajinder Nagar where three UPSC aspirants died due to drowning, impounded by Police. The driver of the vehicle has been arrested. pic.twitter.com/VESET1uP7v
— ANI (@ANI) July 29, 2024
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने ANI से कहा, 'बेसमेंट के मालिकों और एक व्यक्ति सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने वाली गाड़ी चलाई थी. बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी. हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है, और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे. सभी कोणों से जांच चल रही है.'
ओल्ड राजेंद्र नगर में MCD का बुलडोजर
दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक टीम बुलडोजर के साथ ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंची है. कोचिंग सेंटर के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.
छात्रों का प्रदर्शन जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन जारी रहने की वजह से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, 'मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे की जांच जारी है और मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम उनसे (प्रदर्शन कर रहे छात्रों से) लगातार बातचीत कर रहे हैं. मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वो शांति बनाएं रखें.'
#WATCH | Speaking on the death of 3 UPSC aspirants in Delhi's Old Rajinder Nagar, DCP Central M Harshavardhan says, "Five more people including owners of the basement & an individual who drove a vehicle which appears to have damaged the gate of the building, arrested. There was… pic.twitter.com/DcPOPEP9Hu
— ANI (@ANI) July 29, 2024
शशि थरूर ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेबी माथेर शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों से मिलने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंचे. थरूर ने कहा, 'यह शर्मनाक है, इसमें कोई शक नहीं है... उन युवाओं के सपने बर्बाद हो गए हैं, उनके परिवारों की आशाएं भी खत्म हो गई हैं. यह देश के लिए, देश के भविष्य के लिए और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद दुखद है... मुआवजा दिया जाना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा दोबारा ना हो.'
AAP ने एलजी पर फोड़ा ठीकरा
दिल्ली में सत्ताधारी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... कई कोचिंग सेंटर अवैध रूप से अपने बेसमेंट में लाइब्रेरी और कक्षाएं चला रहे हैं. इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करना दिल्ली के एलजी की जिम्मेदारी है.'