Delhi: प्राइवेट स्कूलों के छात्र अब बिना TC ले सकेंगे Government Schools में एडमिशन, Manish Sisodia ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow1942879

Delhi: प्राइवेट स्कूलों के छात्र अब बिना TC ले सकेंगे Government Schools में एडमिशन, Manish Sisodia ने किया ऐलान

दिल्ली के किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र बिना टीसी जमा किए सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर ऐसे स्टूडेंट की टीसी प्राइवेट स्कूलों से निकलवा लेंगे. इसके लिए पेरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में पढ़ रहे ऐसे छात्र जो अब अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें स्कूलों से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा कराए ही इन छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. 

  1. दिल्ली के सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए अब TC जरूरी नहीं
  2. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- अधिकारी अपने स्तर पर लेंगे TC
  3. बाकी दस्तावेज दिखाकर बच्चे सरकारी स्कूल में ले सकेंगे एडमिशन 

अधिकारी अपने स्तर पर लेंगे TC

प्राइवेट स्कूलों से इन छात्रों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर लेंगे. अभी तक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए ही 28 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया है. 91 हजार आवेदन छठीं से 12वीं कक्षा में दाखिले के लिए मिले हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म होने पर और बड़ी संख्या में छात्र सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करेंगे.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के नाम पर हुआ घोटाला, CBI कर रही जांच

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

गुरुवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, 'कोरोना के कारण अभी तक कई लोगों का रोजगार छिन चुका है. ऐसे में कई पेरेंट्स प्राइवेट स्कूलों की फीस भरने की स्थिति में नहीं हैं, और अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवा रहे हैं. हालांकि कई प्राइवेट स्कूल बीते 1 वर्ष की बढ़ी हुई फीस के मुताबिक बकाया राशि की मांग रहे हैं. यह राशि न मिलने पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- रात में घोड़े की तरह 'हिनहिनाने' की थी आदत, पड़ोसी हुए परेशान; मिली अनोखी सजा

TC छोड़कर अन्य दस्तावेज कराने होंगे जमा

अभिभावकों को राहत प्रदान करते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट के बगैर ही बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जाएगा. ट्रांसफर सर्टिफिकेट के अलावा छात्रों के स्कूल से जुड़े अन्य दस्तावेज जमा करवाने पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला मिल जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने का काम स्वयं शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे. इसके लिए अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news