Trending Photos
Shahrukh Pathan Viral Video: दिल्ली में साल 2020 में हुए नॉर्थ-ईस्ट दंगों (North-East Riots) के दौरान मौजपुर इलाके में पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने के साथ गोली चलाने वाले शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दंगा फैलाने के कई आरोपियों में से एक शाहरुख पठान जब अपने घर पहुंचा तो मोहल्ले में उमड़ी भीड़ ने किसी हीरो की तरह उसका स्वागत किया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शाहरुख पठान की ये वीडियो 23 मई 2022 को बनाया गया थब. जब दंगों का आरोपी पठान सिर्फ 4 घंटे की कस्टडी परोल पर अपने बीमार पिता से मिलने अपने घर आया था. इस मुलाकात के बाद में शाहरुख को वापस जेल भेज दिया गया था. इस घटनाक्रम के कई छोटे छोटे वीडियो बनाए गए हैं जिनमें म्यूजिक और गाने लगाकर वायरल किया गया.
ये भी पढ़ें- Liquor Sale: दिल्ली के बाद इस राज्य में सस्ती होगी शराब और बीयर, सरकार ने लगाई फैसले पर मुहर
इन सभी वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख पठान जब पुलिसकर्मियों के साथ अपने इलाके में पहुंचा तो वहां पर मौजूद भारी भीड़ ने नारे लगाकर उसका स्वागत किया. वीडियो में शाहरुख पठान किसी सेलिब्रेटी की तरह सभी को हाथ हिलाता हुआ आगे बढ़ रहा है. कभी वो अपने बालों को हाथ से उपर झटकता है फिर इधर उधर देखते हुए आगे बढ़ता है. इस दौरान उसके साथ पुलिस के कई जवान भी मौजूद हैं.
दिल्ली के 2020 नॉर्थ -ईस्ट दंगों के दौरान मौजपुर इलाके में पुलिसकर्मी पर गोली तानने वाले शाहरुख पठान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख का भीड़ द्वारा स्वागत किया जा रहा है#Video #Delhiriots pic.twitter.com/yUdm9S9k3X
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) May 27, 2022
ये भी पढ़ें- Punjab-Haryana High Court: शादी समारोह में लाइसेंस फीस दिए बिना नहीं बजेगा संगीत, जानिए कोर्ट का पूरा आदेश
LIVE TV