जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी
Advertisement

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी

बनिहाल-रामबन के पास कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यह बृहस्पतिवार से यह यातायात के लिए बंद है, जिसके चलते वहां सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीरः मौसम में सुधार को देखते हुए अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. बनिहाल-रामबन मार्ग के पास कई बार भूस्खलन की घटना के कारण बृहस्पतिवार से यह राजमार्ग यातायात के लिए बंद है. श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. अधिकारी ने कहा, ‘‘अनोखी फॉल, डिगडोल और पंथियाल सहित कई स्थानों पर रात में फिर भूस्खलन हुआ. राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए सड़क साफ करने का काम तेजी से किया जा रहा है.’’ 

दिल्ली में दूरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों के कैश, मोबाइल लेकर भागे बदमाश

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर और देश के शेष हिस्सों को सभी मौसम में जोड़ने वाली की एकमात्र सड़क है. राजमार्ग करीब 270 किलोमीटर लंबा है. बनिहाल-रामबन के पास कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यह बृहस्पतिवार से यह यातायात के लिए बंद है, जिसके चलते वहां सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, चूरू में माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग पर बर्फ हटाने का काम शुक्रवार शाम पूरा कर लिया गया. इसके कारण पेट्रोलियम उत्पाद से भरे 100 से अधिक टैंकरों के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया, जो कश्मीर जाने वाले मार्ग में फंसे हुए थे. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘राज्य भर में पांच फरवरी (शाम) तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद नौ फरवरी तक बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान है.’’ 

Trending news