भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद
Advertisement
trendingNow1432746

भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद

 रामबन और उधमपुर जिलों में भारी बारिश की वजह से हुआ भूस्‍खलन.

(फाइल फोटो)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन और उधमपुर जिलों में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इसके कारण सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड यातायात के लिए दोनों ओर से खुला हुआ है.

उन्होंने बताया कि कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले करीब 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन जिले में सेरी और उधमपुर जिले में खेरी में भूस्खलन के कारण बंद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इसके कारण भारी यातायात जाम हो गया है और सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि मार्ग में विभिन्न स्थानों पर 300 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि बीआरओ के कर्मचारी और मशीनें भूस्खलन के कारण बंद राजमार्ग को साफ करने और इसे यातायात के लायक बनाने के काम में लगे हुये हैं. यातायात अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले से जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को जोड़ने वाली मुगल रोड दोनों तरफ से यातायात के लिए खुली है.

Trending news