विपक्ष को एक करने का चिराग मेरे पास नहीं, जम्मू में बाहरी को दिया जा रहा घर, खत्म हो जाएगा डोगरा इतिहास- फारूक
Advertisement
trendingNow11675636

विपक्ष को एक करने का चिराग मेरे पास नहीं, जम्मू में बाहरी को दिया जा रहा घर, खत्म हो जाएगा डोगरा इतिहास- फारूक

पूंछ हमले पर फारूक ने कहा कि अगर सरकार कहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है तो पूंछ आतंकी हमला कैसे हुआ? भाजपा कहती थी कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा लेकिन तबसे लेकर अब तक आतंकवाद खत्म नहीं हुआ. इस पर उनको जवाब देना चाहिए.'

विपक्ष को एक करने का चिराग मेरे पास नहीं, जम्मू में बाहरी को दिया जा रहा घर, खत्म हो जाएगा डोगरा इतिहास- फारूक

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में होने जा रही जी-20 मीटिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये बैठक लद्दाख और कश्मीर में हो सकती है तो जम्मू में क्यों नहीं हो सकती. अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू में जो फ्लैट्स बाहरी राज्यों के लोगों को दिए जा रहे हैं उससे जम्मू के लोगों को खतरा है. ये डोगरा इतिहास को खत्म करने का प्रयास है. 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मुझे ताज्जुब है कि कोई भी भाजपा का नेता इसपर बोल नहीं रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कर्नाटक चुनाव पर कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने वाली बात जो भाजपा कह रही है उससे पहले वे चुनाव तो जीते.

उन्होंने विपक्षी एकता पर कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सब मिलकर लड़ें, लेकिन मेरे पास कोई चिराग नहीं है जिससे सब एक हो सकें.' इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व एलजी सत्यपाल मालिक के बयानों पर बात की और उनकी जांच की मांग की.

पूंछ हमले पर फारूक ने कहा कि अगर सरकार कहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है तो पूंछ आतंकी हमला कैसे हुआ? भाजपा कहती थी कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा लेकिन तबसे लेकर अब तक आतंकवाद खत्म नहीं हुआ. इस पर उनको जवाब देना चाहिए.'

इससे एक दिन पहले अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग ये नहीं चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर की आवाज उठाने वाले लोगों की बात केंद्र तक पहुंचे और सुनी जाए. उन्होंने कहा, ‘यह हमें समझना है कि हमारी आवाज का विभाजन कैसे हो सकता है या इसके परिणाम क्या होंगे। इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे.’

 

जरूरी खबरें

दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
फर्जी IAS ने कई लोगों को लगाया चूना, पुलिस भी रह गई दंग
यूपी निकाय चुनाव तय करेगा लोकसभा चुनाव की राह? अखिलेश ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
'हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा', बागेश्वर सरकार ने फिर हिन्दुओं की कराई घर वापसी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news