स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम
Advertisement
trendingNow1562210

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

लाल किले के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले तक जाने वाले रास्तों को बंद रखा गया है.

नई दिल्ली: 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आज हो रही है. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए है. लाल किले के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसी के साथ सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले तक जाने वाले रास्तों को बंद रखा गया है. भारी वाहनों की एंट्री को भी 11 बजे तक बंद रखा गया है. कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की एंट्री बंद करके डायवर्जन भी किए गए है.

इन रास्तों  पर 6 घंटे तक बंद है यातायात: 
नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक
चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लालकिला चौक तक.
निशाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग
सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निज़ामुद्दीन ब्रिज और वज़ीराबाद ब्रिज पर कमर्शियल वेहिकल की एंट्री बंद. 

 

इन रूट पर चलने वाली बसें हैडायवर्ट:
लोथियन रोड छत्ता रेल से कश्मीरी गेट
यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजह धर्मशाला
सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
रिंगरोड निजामुद्दीन ब्रिज से नॉर्थ लूप बस अड्डा
सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कोपरनिक्समार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकन्दरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्स तक.
विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय लूप तक
कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक
अशोका रोड, विन्डसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक.

Trending news