बालाकोट: 'रात को मच्‍छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा, अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?'
Advertisement
trendingNow1504074

बालाकोट: 'रात को मच्‍छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा, अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?'

पूर्व सेना प्रमुख के इस ट्वीट को माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिली है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्‍ट्राइक पर सवाल उठाने वाले को केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने जवाब दिया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि रात साढ़े 3 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं? पूर्व सेना प्रमुख के इस ट्वीट को माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिली है. केवल दो घंटे में ही करीब 4 हजार लोगों द्वारा इस पोस्‍ट को रिट्वीट किया गया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां मंगलवार को कहा कि भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है, मगर भारत में बैठे कुछ लोगों को सदमा लगा है. उनका इशारा विपक्ष की तरफ था. उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान से मिलकर 'महामिलावट' (सांठगांठ) करने का आरोप लगाया. विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के नरम रवैए के चलते ही पहले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब नहीं मिल पाया और ये अब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल कर रहे हैं. जब इनकी सरकार थी, तब आतंकी हमले के बाद ये चुप बैठ जाते थे या वीर जवानों की कार्रवाई पर आंसू बहाते थे. आज कांग्रेस का वही चेहरा एक बार फिर सामने आया है."

'अगर हमने जंगल में बम गिराए होते तो पाक PM बयान क्‍यों देते?' एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ

पीएम मोदी ने कहा, "एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, मगर सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है. विपक्ष के लोग पिछले एक सप्ताह से ऐसे मुंह लटकाए हुए हैं, मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो."

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा था, "देश में महामिलावट करने वाले ये लोग अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महामिलावट करने में लगे हैं. सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान से मिलकर महामिलावट कर रहे हैं. ये लोग यहां मोदी को गालियां देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं. वहां के अखबारों और चैनल की हेडलाइन बनते हैं. एक प्रकार से ये महामिलावटी लोग पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;