सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को भेजे गए परामर्श: सरकार
Advertisement
trendingNow1496123

सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को भेजे गए परामर्श: सरकार

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने  के लिए समय समय पर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श भेजे गए हैं.''

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार और भीड़ द्वारा हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श जारी किए गए हैं. लोकसभा में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राम चरित्र निषाद के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''गृह मंत्रालय ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कानून हाथ में लेने वाले पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श भेजे गए हैं.''

इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ऐसा बोनस, जानकर कहेंगे- 'काश...मेरा भी बॉस'

अहीर ने कहा, ''भीड़ द्वारा हिंसा एवं हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को अपनाने के लिए भी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों को परामर्श जारी किए गए हैं.'' उन्होंने कहा कि राज्यों से कहा है कि हिंसा भड़काने से जुड़ी अफवाहों के प्रसार से पहले उसके बारे में पहले ही पता लगाना सुनिश्चित किया जाए.

Trending news