गुजरात: कांडला के केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में लगी आग, एक की मौत, 4 लोग लापता
Advertisement
trendingNow1617606

गुजरात: कांडला के केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में लगी आग, एक की मौत, 4 लोग लापता

घटना सोमवार को दोपहर में हुई, जब मजदूरों का एक समूह स्टोरेज टैंक के वेल्डिंग कार्य में लगा था. टैंक में 2,000 मीट्रिक टन मेथनाल भरा था, जिसने आग पकड़ ली. 

केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में लगी आग

कांडला: गुजरात के कांडला में एक केमिकल स्टोरेज टर्मिनल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग लापता हैं, जिनकी मौत की आशंका है. यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई, जब मजदूरों का एक समूह स्टोरेज टैंक के वेल्डिंग कार्य में लगा था. टैंक में 2,000 मीट्रिक टन मेथनाल भरा था, जिसने आग पकड़ ली.

आईएमसी टर्मिनल के अधिकारियों ने कहा, "वर्तमान में डीपीटी फायर ब्रिगेड सेक्शन, आईएमसी टीम और दूसरे एसोसिएटेड टर्मिनलों द्वारा आग बुझाने का काम चल रहा है." अधिकारियों ने यह भी कहा कि आग नहीं फैले यह सुनिश्चित करने के लिए आसपास के टैकों की कूलिंग भी की जा रही है.

ये भी देखें-

साल 2002 में इसी तरह की दुर्घटना केसर टर्मिनल में हुई थी और इसे नियंत्रित करने में तीन दिन लग गए थे और उस समय पूरा कांडला परिसर खाली किया गया था. 

Trending news