दुकान से आ रही थी अजीब दुर्गंध, डिब्‍बों की जांच की तो फटी रह गईं आंखें
Advertisement
trendingNow11136676

दुकान से आ रही थी अजीब दुर्गंध, डिब्‍बों की जांच की तो फटी रह गईं आंखें

पड़ोसियों ने एक दुकान से आ रही दुर्गंध की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने उस दुकान की जांच की तो वह हैरान रह गई. दुकान के अंदर दो डिब्बों में भरकर केमिकल में मानवीय अंगों को रखा गया था. यह वाकया महाराष्ट्र के नासिक जिले का है.   

इन डिब्बों में से निकले मानवीय अंग.

अमित त्रिपाठी/नासिक: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन के पास एक बिल्डिंग से डिब्बे में मानवीय अंग मिले हैं. शरीर के इन अंगों को अलग-अलग डिब्बों में केमिकल के साथ रखा गया था. 

  1. दुकान से पुलिस ने खोजे तीन डिब्बे
  2. डिब्बों में भरे हुए थे मानवीय अंग 
  3. डीकंपोज बॉडी के जैसे आ रही थी दुर्गंध

बंद पड़ी दुकान में मिले मानवीय अंग 

शरीर के ये अंग सोसायटी के अंदर बंद बड़ी एक दुकान में रखे हुए थे. वहां जो चीजें मिली हैं उसमें आंख, हाथ, कान जैसी चीजें शामिल हैं.  

मानवीय अंगों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

पुलिस जांच में दुकान मालिक ने बताया कि उसने पिछले कई सालों से दुकान नहीं खोली है. दुकान के मालिक का कहना है कि 15 साल पहले मेडिकल के छात्रों को दुकान, सामान रखने के लिए दी थी. पुलिस ने मानवीय अंगों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. 

यह भी पढ़ें: हत्या के मामले में जेल में बंद था छात्र, IIT रुड़की द्वारा आयोजित एग्जाम में मिली 54वीं ऑल इंडिया रैंक

पड़ोसियों ने कही थी डीकंपोज बॉडी के जैसी दुर्गंध आने की बात 

इस मामले में नासिक पुलिस में डीसीपी पौर्णिमा चौगुले ने बताया कि 20 नंबर की दुकान पिछले काफी समय से बंद थी. आस-पास के लोगों ने डीकंपोज बॉडी के जैसी दुर्गंध होने की बात कही. इस मामले की जांच की गई तो दो डिब्बो में मानवीय अंग मिले हैं. दुकान मालिक के दो बेटे हैं. दोनों मेडिकल फील्ड से रिलेटेड हैं. ऐसा लगता है कि इनके दोस्तों ने कुछ बॉडी के पार्ट रखे हों. जैसे इनको रखा गया है कि उन्हें देखकर लगता है कि किसी जानकार शख्स ने ये रखे हैं. ऐसा लगता है कि इनका पढ़ाई में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया हो. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. जो डिब्बे हैं, वह 2005 के दिखाई दे रहे हैं. दुकान माल‍िक के बेटे ईएनटी स्पेशलिस्ट हैं. 

LIVE TV

Trending news