सुबह पति ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान, शाम को पत्नी ने बेटी संग लगा ली फांसी
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Trending Photos

नोएडा: नोएडा ( Noida) में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह पहले पति ने मेट्रो (metro) के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली वहीं देर शाम मृतक की पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस (police) मामले की जांच में जुटी है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक यह परिवार 2019 में काठमांडू से भारत आया था.
पुलिस के मुताबिक भरत जे अपनी पत्नी शिवरंजनी और बच्ची ज्यश्रीता के साथ सेक्टर 128 के जेपी पवेलियन में रहता था. 13 दिसम्बर को भरत ने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन में मेट्रो के आगे कूद कर अपनी जान दे दी.
घटना की सूचना के बाद पत्नी मृतक के भाई के साथ अस्पताल भी गई थी. वंहा से लौटने के बाद शाम को करीब 7.30 पर पत्नी ने अपनी बच्ची के साथ छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. अभी तक किसी भी पारिवारिक विवाद का पता पुलिस को नही लगा है
More Stories