देखिए... कैसे भारतीय वायुसेना ने डिजिटल अंदाज में देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी
Advertisement
trendingNow1618009

देखिए... कैसे भारतीय वायुसेना ने डिजिटल अंदाज में देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी

मैं भारतीय वायुसेना का योद्धा हूं और मौत को पीछे छोड़ना मेरी फितरत है. बाज की तरह ऊंचाइयों को छूना मेरी आदत है आसमान की ऊंचाइयों से दुश्मन पर नज़र रखना और भारतीय अंदाज में उन्हें जवाब देना दिल को तसल्ली देता है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने देशवासियों को डिजिटल अंदाज में नए साल 2020 की बधाई दी है. भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता ट्वीट की. इस कविता में भारतीय वायुसेना ने बताया है कि भारतीय वायुसेना का जाबांज वास्तव में क्या होता है ?

नए साल पर भारतीय वायुसेना की तरफ से देशवासियों को दी गई डिजिटल बधाई में कहा गया है-

जरा सा तूफान देखकर घबराहट आपके चेहरे पर हो सकती है,
तूफान को देखकर आपके पैर भी कांप सकते हैं,
लेकिन खून में उबल रहे देशभक्ति के जुनून के आगे
ये तूफान और बवंडर कुछ भी नहीं.

जब मैं देश की हिफाजत के लिए लड़ रहा हूं,
तब मेरे चेहरे पर गर्व से भरी मुस्कुराहट,
और दुश्मन को खत्म करने का जुनून हो.

मैं भारतीय वायुसेना का योद्धा हूं और,
मौत को पीछे छोड़ना मेरी फितरत है,
बाज की तरह ऊंचाइयों को छूना मेरी आदत है,
आसमान की ऊंचाइयों से दुश्मन पर नज़र रखना और,
भारतीय अंदाज में उन्हें जवाब देना दिल को तसल्ली देता है.

जब भारतीय वायुसेना का सम्मान इस सीने पर लगता है,
तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है,
जब मैं विमान में सवार होता हूं तो,
ये मन झनझनाकर बोल उठता है,
इस वक्त दिल में जो मृदंग बज उठता है,
वो ही काफी है दुश्मन को हताश करने के लिए.

मन बोल उठता है,
अब तेरी नज़र बाज की तरह होनी चाहिए,
सीन बब्बर शेर की तरह होना चाहिए,
विमान की चाल पुष्पक जैसी और,
इरादा हिमालय की चोटियों के समान होना चाहिए,
दिल और दिमाग बस एक ही बात कहता है,
नभः स्पृशं दीप्तम् !

अपने डर को भी जोश और जुनून में बदलकर,
जो हौसला वायुसेना के जाबांजों में आता है,
बस उस समय दुश्मन की खैर नहीं होती है.

जब भी अगले जनम की बात होती है तो,
मैं अपने आपको भारतीय वायुसेना के जाबांजों के बीच ही खड़ा पाता हूं,
और फिर मैं यही कहता हूं कि वायुसेना का जवान,
दल है बल है थल है नभ है अग्नि है,
वायु सेना का जवान आदि है अंत नहीं है

भारतीय वायुसेना की तरफ से सभी भारतवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारत माता की जय !

Trending news