Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 3.5 लाख नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत
Advertisement
trendingNow1889932

Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 3.5 लाख नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत

रोजाना के नए केस तीन लाख के आंकड़े को लगातार पार कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 349691 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और तमाम एहतियात बरतने के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसे में आज रविवार को जहां दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के बाद अब लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने की चर्चा है. इस बीच देश के नए कोरोना डाटा ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

  1. देश में रोजाना लगातार तीन लाख से ज्यादा केस
  2. लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन में दिखे चिंताजनक हालात
  3. कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार अभी तक बेकाबू

रोजाना के नए केस तीन लाख के आंकड़े को लगातार पार कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 349691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. 

देश में कोरोना का हाल

ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने औए और इस दौरान 2,767 लोगों की मौत हो गई.

इसीके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,69,60,172 पहुंच गया है. अब तक 1,92,311 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 26,82,751 एक्टिव मरीज हैं और 1,40,85,110 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Corona Vaccination: केंद्र का राज्यों को निर्देश, 18+ वालों के टीकाकरण में ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ को दें प्राथमिकता

VIDEO-

देश का लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन

बीते 24 घंटे के मामले: 3,49,691
बीते 24 घंटे में मौत:         2,767 
कुल मामले:          1,69,60,172 
कुल ठीक:            1,40,85,110   
मौत:                         1,92,311 
एक्टिव केस:            26,82,751
वैक्सीनेशन:        14,09,16,417

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों से कोरोना के 74 फीसदी से ज्यादा केस रिपोर्ट किये जा रहे हैं. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

LIVE TV

 

Trending news