ISRO के लिए बेहद खास दिन आज, अंतरिक्ष में पहुंचाएगा देश की दूसरी ‘खुफिया आंख’
topStories1hindi608078

ISRO के लिए बेहद खास दिन आज, अंतरिक्ष में पहुंचाएगा देश की दूसरी ‘खुफिया आंख’

अपनी इस उड़ान के साथ ही ये रॉकेट अंतरिक्ष अभियानों का अपना ‘अर्द्धशतक’ पूरा कर लेगा. 

ISRO के लिए बेहद खास दिन आज, अंतरिक्ष में पहुंचाएगा देश की दूसरी ‘खुफिया आंख’

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है. इसरो आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में मौजूद सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्चिंग पैड से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर पीएसएलवी सी-48 रॉकेट के लॉन्च किया जाएगा. मंगलवार दोपहर बाद 4 बजकर 40 मिनट पर पीएसएलवी की उड़ान की उल्टी गिनती शुरू कर दी गई थी.


लाइव टीवी

Trending news