Rajinikanth Meets Yogi Adityanath: जेलर मूवी के बाद मेगास्टार रजनीकांत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इसके बाद रविवार को वह सपा नेता अखिलेश यादव से मिले.
Trending Photos
मेगास्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार शाम को वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. अभिनेता रजनीकांत अखिलेश से उनके घर जाकर मिले. अखिलेश ने उनके साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. कमाई में इस फिल्म ने PS-II और अन्य फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जेलर की कामयाबी से रजनीकांत बेहद खुश हैं लेकिन उनके फैंस नाराज दिख रहे हैं. वजह है एक वीडियो जिसमें रजनीकांत सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और जेलर फिल्म देखने को कहा. इस दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर भी छुए थे.
कई यूजर्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उम्र में रजनीकांत से छोटे हैं. इसलिए रजनीकांत का पैर छूना उनके फैंस को नागवार गुजरा. लेकिन रजनीकांत के कुछ फैंस उनके बचाव में भी उतरे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने कहा कि रजनीकांत ने एक हिंदू संत की प्रति सम्मान दिखाया.
गौरतलब है कि अखिलेश से मिलकर रजनीकांत ने कहा, 'मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं. पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई. अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला.' इससे पहले जब उनसे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा था, बहुत बढ़िया, अच्छा लगा.'
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं।
मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है… pic.twitter.com/e9KZrc5mNH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
In what can only be called the biggest loss of his lifetime for Superstar Rajnikanth, he is being boycotted by Rai, Khans, Babu, Kumar for touching the feet of Yogi Adityanath and seeking his blessings. They have announced he has lost all their trust and respect.
Btw, I don’t… pic.twitter.com/yTiMoN8h1K
— Rupa Murthy (@rupamurthy1) August 20, 2023
That’s how you respect Hindu monk. The fact to be noted is Yogi Adhyanath is younger than Rajinikanth. Need to learn alot from Guru Rajini#Rajinikanth #YogiAdityanath #Jailer pic.twitter.com/6dcVnyxUbG
— Tharun (@officialtharun_) August 19, 2023
Kneeling to monks are part of Sanatana dharma.Only When you follow Sanatana Dharma strictly you ll have the mindset to do all these. How beautiful is to see a 72 year old touching feet of 51. No ego exist,no age barrier,all that you can see is divine#Rajinikanth #YogiAdityanath pic.twitter.com/txzR3BLoVZ
— Tharun (@officialtharun_) August 20, 2023
A must read by Shri @dushyanthsridar ji glad people like him are speaking out about this incident strongly
I’m proud of my uncle yet again @rajinikanth u rock Thalaiva https://t.co/ZakHAWzL48— Madhuvanthii (@YGMadhuvanthi) August 20, 2023
जेलर ने सबको हिला डाला
रजनीकांत ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है. जेलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. यानी गदर से एक दिन पहले. इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन
90 करोड़ से अधिक रहा था.
फर्स्ट वीकेंड में इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसके बाद यह 2023 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है. पिछले 10 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिकॉर्ड बना डाले हैं. बता दें कि रजनीकांत की पिछली फिल्में पेट्टा, दरबार, अन्नाथे बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थीं. रजनीकांत भी फिल्मी स्क्रीन से 2 साल ब्रेक पर थे.