शाह फैसल के इस्तीफे पर बोले राज्यपाल,'जो अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर रहा, वह आगे क्या करेगा'
topStories1hindi488222

शाह फैसल के इस्तीफे पर बोले राज्यपाल,'जो अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर रहा, वह आगे क्या करेगा'

आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कश्मीर में बगैर उकसावे के होने वाली हत्याओं और भारतीय मुसलमानों को कथित तौर पर हाशिये पर डाले जाने के खिलाफ विरोध जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए नौ जनवरी को अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.

शाह फैसल के इस्तीफे पर बोले राज्यपाल,'जो अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर रहा, वह आगे क्या करेगा'

श्रीनगर: आईएएस से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल के बारे में पूछे गए एक सवाल पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, 'जो अपनी ड्यूटी को पूरी नहीं कर रहा है, वो आगे जाकर क्या करेगा, इसका मैं नहीं जानता हूं.' राज्यपाल ने कहा,'उनको बहुत सम्मान मिला था, सरकारी काम मिला था करने को वो करते तो बहुत अच्छा रहता.' हालांकि सत्यपाल मलिक ने फैसल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. 


लाइव टीवी

Trending news