AU के कुलपति बोले, स्टेम सेल शोध और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था कौरवों का जन्म
topStories1hindi485830

AU के कुलपति बोले, स्टेम सेल शोध और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था कौरवों का जन्म

आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि भगवान राम ने ‘अस्त्रों’ और ‘शस्त्रों’ का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे. 

AU के कुलपति बोले, स्टेम सेल शोध और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था कौरवों का जन्म

जालंधर: आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति जी नागेश्वर राव ने शुक्रवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस में दावा किया कि कौरवों का जन्म स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीकों से हुआ था तथा भारत ने हजारों साल पहले ही इस ज्ञान को हासिल कर लिया था. राव ने एक प्रेजेंटेशन में कहा कि भगवान राम ने ‘अस्त्रों’ और ‘शस्त्रों’ का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे. कुलपति ने कहा कि इससे पता चलता है कि मिसाइलों का विज्ञान भारत के लिए नया नहीं है और यह हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था.


लाइव टीवी

Trending news