आतंक छोड़ थामा था सेना का दामन, राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान तो छलक गए मां के आंसू
topStories1hindi492632

आतंक छोड़ थामा था सेना का दामन, राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान तो छलक गए मां के आंसू

राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी के परिवार को वीरता के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. 

आतंक छोड़ थामा था सेना का दामन, राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान तो छलक गए मां के आंसू

नई दिल्ली : देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) की धूम है. आज पूरा देश 70वें गणतंत्र की खुशियों में डूबा हुआ है. इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित कर परेड की शुरुआत करवाई. परेड की शुरुआत के साथ की झांकियों का दौर शुरू हो गया है. भारतीय सेना की ताकत के अलावा देश के विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों के रंग राजपथ से आज सारी दुनिया देख रही है. 


लाइव टीवी

Trending news