Election Result 2017 : यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने दर्ज की बंपर जीत; कांग्रेस के हाथ में गया पंजाब, मणिपुर-गोवा में पेंच फंसा in Assembly Results
Advertisement
trendingNow1320618

Election Result 2017 : यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने दर्ज की बंपर जीत; कांग्रेस के हाथ में गया पंजाब, मणिपुर-गोवा में पेंच फंसा in Assembly Results

उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का काम करीब-करीब पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और उत्तराखंड में अपना परचम लहराया है. पंजाब में कांग्रेस की जबर्दस्त वापसी हुई है. जबकि मणिपुर और गोवा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में 324 सीटें भाजपा गठबंधन के पक्ष में गई हैं. सपा गठबंधन को 55 सीटें, बसपा को 19 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं. पंजाब में कांग्रेस ने जबर्दस्त वापसी की है. कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई हैं जबकि शिरोमणि अकाली गठबंधन को 18 और आम आदमी पार्टी के खाते में 22 सीटें गई हैं. उत्तराखंड में भाजपा को 57, कांग्रेस 11, बसपा 0, अन्य को 2 सीटें मिल हैं. गोवा में भाजपा को 13 सीटें, कांग्रेस को 17 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं. मणिपुर में भाजपा को 22 सीटें, कांग्रेस को 26, टीएमसी को 1 सीट और अन्य को 10 सीटें मिली हैं।

Election Result 2017 : यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने दर्ज की बंपर जीत; कांग्रेस के हाथ में गया पंजाब, मणिपुर-गोवा में पेंच फंसा in Assembly Results

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का काम करीब-करीब पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और उत्तराखंड में अपना परचम लहराया है. पंजाब में कांग्रेस की जबर्दस्त वापसी हुई है. जबकि मणिपुर और गोवा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में 324 सीटें भाजपा गठबंधन के पक्ष में गई हैं. सपा गठबंधन को 55 सीटें, बसपा को 19 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

पंजाब में कांग्रेस ने जबर्दस्त वापसी की है. कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई हैं जबकि शिरोमणि अकाली गठबंधन को 18 और आम आदमी पार्टी के खाते में 22 सीटें गई हैं. उत्तराखंड में भाजपा को 57, कांग्रेस 11, बसपा 0, अन्य को 2 सीटें मिल हैं. गोवा में भाजपा को 13 सीटें, कांग्रेस को 17 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं. मणिपुर में भाजपा को 22 सीटें, कांग्रेस को 26, टीएमसी को 1 सीट और अन्य को 10 सीटें मिली हैं.

LIVE Results Elections 2017, Up Elections Results 2017, UP Assembly polls results, Elections Results 2017, विधानसभा चुनाव 2017 रिजल्ट, चुनाव परिणाम, यूपी चुनाव के नतीजे लाइव, punjab election result 2017 , Goa Election result 2017, Manipur Election Result 2017, Uttarakhand Election result 2017

ताजा अपडेट्स-

-हम चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाएंगे. यहां तक कि पंजाब में भी हमें अच्छा वोट मिला है.

-यूपी में सीएम के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि पार्टी योग्यता के आधार पर चेहरा चुनेगी.

-अमित शाह ने कहा कि ये मोदी सरकार के कामकाज की जीत है, यह जीत देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

-अमित शाह ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम की सोच से बाहर निकलें, मतदाता केवल मतदाता होता है. अब विकास की राजनीति चलेगी.

-अमित शाह ने कहा कि ये मोदी सरकार के कामकाज की जीत है, यह जीत देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

-भाजपा यूपी अध्यक्ष ने कहा कि केशव यूपी में जीत का श्रेय पीएम मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को जाता है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा.

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.  

-आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा देंगे अखिलेश यादव.

-भाजपा मुख्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

-दिल्ली भाजपा मुख्यालय में यूपी और उत्तराखंड की जीत का जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता.

 

-जसवंतनगर सीट पर जीत के लिए मैं वहां के लोगों को बधाई देता हूं. हम यूपी चुनाव पर जनादेश को स्वीकार करते हैं.

-पीएम मोदी ने कैप्टन अमरिंदर से की बात और उन्हें पंजाब में जीत दर्ज करने पर बधाई दी.

-मायावती का आरोप मुस्लिम बहुल इलाकों में वोट भाजपा को चले गए. जाहिर है कि इवीएम से छेड़खानी हुई.

-गोवा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने चुनाव जीता
 
-पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मोदी, अमित शाह ने PM को दी बधाई  

-पंजाब में हार पर प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कल मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपूंगा.

-कांग्रेस की नेता अमृता धवन ने कहा कि जिन बड़े नेताओं ने चुनाव लड़वाया और लड़ा, हार की जिम्मेदारी उनपर आनी चाहिए ना कि राहुल गांधी जी पर.

-यूपी में हार स्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस-एसपी ने विकास के लिए गठबंधन किया, लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया. जीत का घमंड नहीं, हार भी एक नई सीख सीखाती है.

-अखिलेश यादव शाम पांच बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.

सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, उनको अपने मन में झांकना चाहिए. कांग्रेस इस देश की आत्मा में बसी है।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय जाएंगे. पीएम भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

-कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से 51000 से ज्यादा वोटों से विजयी हुए हैं.

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत किच्छा सीट भी हार गए हैं.

विधानसभा चुनावों के नतीजे LIVE : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा को यह ऐतिहासिक जनादेश मिला है. यह जीत बताती है कि लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया है.

यूपी मे भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर लखनऊ में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-यह मोदी जी का मैजिक है, वो जनता के दिलों पर राज करते हैं.

पंजाब में कांग्रेस की जीत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लोगों ने दुष्टों का अहंकार तोड़ा है, धर्म को जिताया है.

-केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यूपी और उत्तराखंड में कांग्रेस की हार पर कहा कि कांग्रेस का हाथ काला हो चुका है, इसे अब जनता कभी नहीं स्वीकार करेगी।

-कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं लेकिन वोटबैंक की राजनीति जीत गई है.

-गोवा में आप के सीएम उम्मीदवार एल्विस गोम्स कुनकोलिम सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

Election Results Live : मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी सिंह थाउबल सीट से चुनाव जीत गए हैं.

शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा सीट से आगे चल रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों ने बड़े पैमाने पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन को खारिज कर दिया है. यह विकास की जीत है.

LIVE Election Results -कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर इस्ट सीट से आगे चल रहे हैं.

-आप पार्टी के गुरप्रीत सिंह घुघी बाटला सीट से आगे चल रहे हैं.

-जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

-उत्तराखंड के सीएम रावत अब हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पीछे चल रहे हैं.

Election Results-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट पर आगे चल रहे हैं.

 

 

-गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर 1000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.

-पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह 3500 वोट से आगे चल रहे हैं.

-मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से पीछे चल रही हैं.

LIVE Results Elections 2017 लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने लगे हैं.

-लखनऊ की 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

-यूपी में 12 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. एक सीट पर बसपा और एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.

पंजाब में शिअद, कांग्रेस और आप एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.

पंजाब - रुझानों में लांबी से प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं, कैप्टन अमरिंदर सिंह दूसरे और आप के जरनैल सिंह तीसरे स्थान पर हैं.

-मणिपुर थउबल विधानसभा सीट से इबोबी सिंह आगे चल रहे हैं.

-पंजाब का पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में.

-मणिपुर का दूसरा रुझान अन्य के पक्ष में.

-मणिपुर का पहला रुझान, कांग्रेस 1 सीट पर आगे.

-पांच राज्यों में पहले पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती शुरू हुई है.

-पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 54 केंद्रों पर मतगणना का काम शुरू.

और पढ़ें : अखिलेश साथ आने को तैयार लेकिन क्या मायावती भूल पाएंगी गेस्ट हाउस कांड?

-पांच राज्यों उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतगणना का काम शुरू हो गया है. थोड़ी देर में पहला रुझान.

--पीपुल्स रिसर्जेंस ऐंड जस्टिस अलायंस की प्रमुख इरोम शर्मिला ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने धन और बल का इस्तेमाल किया.

-यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत क साथ चुनाव जीतेगी. सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

-पांचों राज्यों में मतगणना का काम अभी थोड़ी देर में शुरू होगा.

-सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि इस चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ जिन्होंने साजिश रची है उसे हम बेनकाब करेंगे।

-उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 11 मार्च यानी शनिवार को होगी. देश के राजनीतिक भविष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके सुधार के एजेंडे के परिप्रेक्ष्य में एक तरह से जनमत संग्रह समझे जाने वाले इन चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी.

-मतगणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी. केवल उत्तर प्रदेश में चुनाव केंद्रों पर 20,000 केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. इस तरह देश भर में चुनाव केंद्रों पर केंद्रीय बलों के कई हजार जवानों को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 15 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं.

- एग्जिट पोल उत्तर प्रदेश 2017 : उत्तर प्रदेश में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के संकेत, सपा-कांग्रेस दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर.

- एग्जिट पोल उत्तराखंड 2017 : उत्तराखंड में भाजपा की भारी जीत के आसार, कांग्रेस को लग सकता है झटका.

इसे भी पढ़े : पांच राज्यों में मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों में पंजाब को छोड़ सभी राज्यों में भाजपा को भारी बढ़त

- एग्जिट पोल गोवा 2017 : गोवा में भाजपा बहुमत से दूर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर, त्रिशंकु की आशंका.

- एग्जिट पोल पंजाब 2017 : पंजाब में आप के शानदार प्रदर्शन से अरविंद केजरीवाल का बढ़ेगा कद, कांग्रेस भी मजबूत, अकाली-भाजपा का सूपड़ा साफ.

- एग्जिट पोल मणिपुर 2017 : भाजपा की सरकार बनने के संकेत, कांग्रेस रहेगी दूसरे नंबर पर.

- विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में यूपी में 60.03% और मणिपुर में 86% वोटिंग हुई.

-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया. इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल है. नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

-मणिपुर में विधानसभा की 22 सीटों के लिये आखिरी चरण का मतदान आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. इसमें मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के विधानसभा क्षेत्र थौबल पर सबकी नजर रहेंगी जहां उन्हें मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चुनौती दे रही हैं. ये 22 सीटें घाटी के जिले थौबल और पहाड़ी जिलों उखरल, चंदेल, तामंगलोंग और सेनापति के तहत आती ह.इनपर 98 उम्मीदवारों की किस्मत आज दांव पर लगी है.

-उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण के तहत आठ मार्च को होने वाले मतदान के तहत तीन विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सातवें और अंतिम चरण में तीन नक्सल प्रभावित जिले शामिल हैं. सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में सुरक्षाबल एलर्ट पर हैं.

- मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला मणिपुर के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सामने हैं. यहां 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार यानी 8 मार्च को मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा। पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. 

Trending news