Breaking News Live Update: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे का गठन हो गया है. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने आपादा प्रबंधन विभाग की एक अहम बैठक भी की. वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर एक्शन लिया है. उन्होंने शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में सभी पदों से हटाया और शिंदे को शिवसैनिक मानने से इनकार कर दिया है. वहीं, उदयपुर में दर्जी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्या और देश में बिगड़ते माहौल के लिए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार ठहराया दिया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की बात कही है...
Trending Photos
Daily Breaking News Update: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में बीते 28 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद राजस्थान सरकार अब डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में है. सरकार ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को उदयपुर एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. इससे पहले गुरुवार देर रात उदयपुर रेंज के आईजी और एसएसपी का तबादला कर दिया गया.
वहीं, महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमता दिख रहा है. आज दोपहर 2 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अर्जी भरने की डेडलाइन है. BJP अपनी तरफ से राहुल नार्वेकर का नाम दे चुकी है लेकिन शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन ने अभी तक नाम नही दिया है, अगर ये ऐसा नही करते है तो राहुल नार्वेकर को निर्विरोध चुन लिया जाएगा, लेकिन सूत्र कहते है कि शिवसेना इतनी आसानी से हार मानने वाली नही है और कल एक surprise के साथ सामने आने वाली है. उधर उद्धव ने एकनाथ शिंदे पर एक्शन लेते हुए पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में सभी पदों से हटाया है.
पैंगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के चलते बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उदयपुर समेत देश भर में जो हुआ है, उन सब के लिए नूपुर जिम्मेदार है. उसकी टिप्पणी सबकी सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है. कोर्ट की सख्त के बाद नूपुर शर्मा ने अपनी याचिका भी वापस ले ली है.